राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुचामनसिटी में महिलाओं को सिखाए जा रहे आत्मरक्षा के गुर - self defense training

प्रदेश भर में स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा में पारंगत करने के लिए रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर कुचामन सिटी में आयोजित किया जा रहा है. इन शिविरों के पहले चरण में विद्यालयों के शारीरिक शिक्षिकाओं-शिक्षकों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता है, फिर वे सभी अपने अपने विद्यालयों में छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखातें है.

self defense training
कुचामनसिटी में महिलाओं को सिखाए जा रहे आत्मरक्षा के गुर (Photo ETV Bharat kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 4:49 PM IST

कुचामनसिटी: कुचामनसिटी में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में राजकीय सोनी देवी सोमानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. इसमें क्षेत्र के विद्यालयों की शारीरिक शिक्षिकाओं और शिक्षकों को राजस्थान पुलिस अकादमी से प्रशिक्षित दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके बाद वे शारीरिक शिक्षिकाएं और शिक्षक अपने अपने स्कूलों में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगी.

दक्ष प्रशिक्षक उर्मिला भाकर ने बताया कि इस अभियान का मकसद है कि स्कूली छात्राएं अपने आप को सुरक्षित समझें तथा छेड़छाड़ की घटनाएं कम हों. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मुसीबत या किसी तरह के उत्पीड़न के दौरान खुद का बचाव कैसे करें? इस बारे में तकनीकों का बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा रहा है .

पढ़ें: अलवर की बेटियां मनचलों को सिखाएंगी सबक, सीख रहीं ये 'खास' तकनीक

मास्टर ट्रेनर ने बताया कि समाज में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए इस तरह के प्रशिक्षिण शिविर आयोजित होने बेहद जरूरी है. प्रशिक्षण शिविर में आत्मरक्षा के लिए कराटे, मार्शल आर्ट, पंचेज ब्लॉकिंग, हैंड मूवमेंट और किक आदि के उपयोगी गुर सिखाए जा रहे हैं.

साइबर क्राइम से बचाव का भी प्रशिक्षण:प्रशिक्षण लेने वाली शिक्षिकाओं ने बताया कि इस बार प्रशिक्षण शिविर में पहली बार आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ साइबर क्राइम और अन्य तरह के फ्रॉड के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. इससे वे अपने विद्यालयों में छात्राओं को जागरूक करेंगी. उम्मीद की जा सकती है कि प्रक्षिक्षण के बाद शारीरिक शिक्षिकाएं अपने अपने विद्यालयों में छात्राओं को प्रशिक्षित करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details