उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाभी का इलाज कराने एम्स ऋषिकेश पहुंची महिला से छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - Woman molested in AIIMS Rishikesh - WOMAN MOLESTED IN AIIMS RISHIKESH

Woman molested in AIIMS Rishikesh एम्स ऋषिकेश में अपनी भाभी का इलाज कराने आई महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Woman molested in AIIMS Rishikesh
कॉन्सेप्ट इमेज (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2024, 3:06 PM IST

ऋषिकेश:एम्स ऋषिकेश में मरीजों के साथ आने वाली महिला तीमारदार सुरक्षित नहीं हैं. दरअसल ताजा मामला एम्स के गायनी वार्ड से सामने आया है, जहां पर अपनी भाभी का इलाज कराने आई महिला के साथ छेड़छाड़ की गई है. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

महिला तीमारदार के साथ छेड़छाड़:गायनी वार्ड में भर्ती मरीज की महिला तीमारदार वार्ड के बाहर फर्श पर सो रही थी. इस दौरान दूसरे मरीज के साथ आए युवक ने महिला के साथ आधी रात को छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. विरोध करने के बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. गुस्से में महिला ने हल्ला करके गार्ड को बुलाया. इस दौरान महिला का बेटा भी मौके पर आ गया. जिससे छेड़छाड़ करने वाला युवक मौके से भाग गया. पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस ने नामजद केस किया दर्ज:कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

एम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल:एम्स ऋषिकेश में एक बार फिर सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं AIIMS ऋषिकेश में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के बाद भी अगर किसी महिला के साथ छेड़छाड़ की जाती है, तो एम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है.

ये भी पढे़ं-

ABOUT THE AUTHOR

...view details