राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धान रोपाई का कर रही थी महिला, आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत - woman died due to lightning - WOMAN DIED DUE TO LIGHTNING

बूंदी के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के गांव नोताडा बीरज में खेत में धान रोपाई कर रही एक महिला पर आकाशीय बिजली गिर गई. इससे महिला की मौत हो गई.

woman died due to lightning
आकाशीय बिजली गिरने से हुई महिला की मौत (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 9, 2024, 6:50 PM IST

बूंदी. जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के नोताडा बीरज गांव में मंगलवार को धान की रोपाई कर रही एक महिला श्रमिक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई.

केशोरायपाटन के नोताडा बीरज गांव के ग्रामीणों ने बताया कि करीब 4 बजे महिला अन्य मजदूरों के साथ खेत में धान की पौध की रोपाई कर रहे थी. इसी दौरान रिमझिम बरसात शुरू हो गई. थोड़ी देर बाद बादलों की गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी. इस दौरान धान की रोपाई कर रही पूजा बंजारा (24) पत्नी सुरेश बंजारा आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और अचेत हो गई. अन्य मजदूर और परिवारजन महिला को लेकर केशोरायपाटन अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना पर केशोरायपाटन थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची व महिला के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सपुर्द कर दिया.

पढ़ें:दर्दनाक : दो अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से बालिका और युवक की मौत - Lightning in Bharatpur

थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि क्षेत्र के समदपुरिया गांव के पास रहने वाली पूजा बंजारा उम्र गांव में धान रोपाई का काम कर रही थी. अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई. अचानक हुए हादसे से अन्य महिला मजदूरों में कोहराम मच गया. बंजारा परिवार पास के समदपुरिया गांव के पास रहता है. परिवार के सदस्य खेती मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. मृतका के 4 साल का बेटा है, जिसके सिर से मां का साया उठ गया. सरपंच राधा मीणा ने प्रशासन से मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details