गया :बिहार के गया में विवाहिता की संदिग्ध मौतका मामला सामने आया है. वहीं, ससुराल वालों ने शव को चुपके से जला दिया. इस मामले को लेकर केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पति समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना जिला के आंती थाना क्षेत्र की है.
चोरी-छुपे जलाया शव : मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन आंती थाना के सिमरहुआ गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया. साक्ष्य को छुपाने के मकसद से ससुराल वालों के द्वारा विवाहिता के शव को चुपके से जला दिया गया. वहीं, मायके के लोग जब सिमरहुआ गांव पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि ससुराल वालों ने रात में हत्या की और चुपके से शव को जला दिया है.
फोन से बीमार होने की दी सूचना :जानकारी के अनुसार गुरुआ थाना क्षेत्र की रहने वाली शांति देवी को अपनी बेटी के ससुराल से फोन आया था. आंती थाना क्षेत्र के सिमरहुआ से दामाद का फोन आया था. 14 फरवरी को आए फोन में कहा गया था, कि उसकी बेटी की तबीयत खराब है. फिर फोन आया, जिसमें कहा गया कि उसका देहांत हो गया है. इसी सूचना के बाद वह सिमरहुआ गांव पहुंची, तो वहां पता चला कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है. पति और ससुराल वालों ने मिलकर घटना की और उसकी बॉडी को जला दिया है.
पुलिस ने की कार्रवाई, दो गिरफ्तार :इस तरह के मामले को लेकर शांति देवी ने आंती थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. आरोप लगाया कि उसकी बेटी को बेवजह प्रताड़ित किया जाता था और इसके बीच उसकी हत्या कर दी गई. शव को चुपके से साक्ष्य छुपाने के मकसद से जला दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम छानबीन में जुट गई. वहीं, गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर गठित विशेष टीम ने लालकेश्वर यादव और बिनेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
"विवाहिता की हत्या कर शव को चुपके से जलाने का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया है. लालकेश्वर यादव और बिनेश्वर यादव की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस मामले में आगे कार्रवाई में जुटी हुई है."- गुलशन कुमार, एसडीपीओ, टिकारी
ये भी पढ़ें :Murder In Gaya : गया में पति ने पत्नी की गला घोंटकर कर दी हत्या, कबाड़ी वाले ने खोला राज