दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में महिला दर्जी की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या, घर में मिला शव - murder cases in delhi

Woman stabbed to death in Burari: दिल्ली में महिला की चाकू गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है.

Woman stabbed to death in Burari
Woman stabbed to death in Burari

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 3, 2024, 7:09 AM IST

Updated : Feb 3, 2024, 7:40 AM IST

मृतक के परिजनों ने व्यक्ति पर जताया शक

नई दिल्ली:राजधानी में बुराड़ी थाने की पुलिस को शुक्रवार रात जानकारी मिली कि बुराड़ी सत्य विहार में एक घर के अंदर महिला की हत्या कर दी गई है. जानकारी मिलने पर तुरंत थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद उन्होंने देखा कि कमरे के अंदर महिला का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी, क्राइम व एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

इसके बाद टीम ने ब्लड सैंपल और कई अन्य सबूत भी मौके से इकट्ठा किए और महिला को बुराड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में सामने आया कि महिला दर्जी का काम करती थी और वह शुक्रवार को किंग्ज वे कैंप स्थित अपनी दुकना पर नहीं गई थी और घर पर ही रुकी हुई थी. वहीं उसके बच्चे भी बाहर गए हुए थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के शास्त्री पार्क में दो दोस्तों पर चाकू से जानलेवा हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जब मृतक महिला का बेटा घर वापस आया तो उसने अपनी मां को खून से लथपथ पाया. उसपर चाकू से कई वार किए गए थे. इसी के बाद पुलिस को सूचना दी गई. वहीं मृतक महिला के पति का अभी तक पता नहीं चला है. जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला के तीन बच्चे हैं और उसका पति प्लंबर का काम करता है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त भी वह काम पर गया हुआ था. परिवार के लोगों को मृतक महिला के एक मित्र पर शक है. पुलिस ने फोरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के संगम विहार में चाकू मारकर युवक की हत्या, आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

Last Updated : Feb 3, 2024, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details