देहरादून/खटीमा:उत्तराखंड के उधमसिंह नगर और चंपावत में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. उधमसिंह के खटीमा शहर जलभराव के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. सरकार का पूरा तंत्र इस आपदा में लोगों की सहायता के लिए लगा है. अलग-अलग माध्यमों से लोग एक-दूसरे की सहायता भी कर रहे हैं.
वहीं इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें भी आ रही हैं जिसने मन झकझोर दिया है. खटीमा से भी एक ऐसा वीडियो सामने आया है. वीडियो में भारी जलभराव के बीच एक बुजुर्ग महिला अपने कंधे पर छोटे से बच्चे को बांधकर लकड़ियों की नाव के सहारे अपनी और बच्चे की जान बचाने की कोशिश कर रही है. वीडियो में मां की ममता और मजबूरी एक साथ दिखाई दे रही है. उसके आसपास परिवार के लोग मौजूद हैं. जो लकड़ियों की नाव के सहारे महिला को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं.