छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बच्चों के सामने मां को चाकू से काटा, दुष्कर्म के बाद सुलाया मौत की नींद - Gaurela Crime Case

Woman raped and Murdered जीपीएम जिले में अपराध का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. जिले में एक बार फिर खौफनाक वारदात सामने आई है. इस बार महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि महिला को धारदार हथियार से मारा गया है.महिला के बच्चों को मुताबिक उन्होंने आरोपी के हाथ में चाकू जैसी चीज देखी थी. वारदात के बाद अज्ञात आरोपी फरार हो गया है. वहीं गौरेला पुलिस के साथ साइबर सेल, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. Gaurela Crime Case

Gaurela Crime Case
बच्चों के सामने मां को चाकू से काटा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 26, 2024, 4:11 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :गौरेला थाना क्षेत्र एक बार फिर अंधे कत्ल की वारदात हुई है. छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा से लगे हुए गांव खैरझिठी में महिला का संदिग्ध परिस्थितयों में शव मिला है. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि महिला के साथ दुष्कर्म किया गया इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस पूरी घटना के चश्मदीद महिला के बच्चे हैं.

बच्चों के सामने हुई वारदात :बच्चों की माने तो आरोपी घर पहुचा और पानी मांगा. पानी पीने के बाद वह मां का बाह पकड़कर उसे खिंचते हुए घर के बाहर ले गया.फिर पेड़ के नीचे ले जाकर जबरदस्ती की.इसके बाद चाकू से हमला करके भाग गया.वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस,साइबर सेल,फोरेसिंक एक्सपर्ट की टीम के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं पुलिस मामले में पंचनामा और शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है.

क्यों की गई होगी हत्या ?:आपको बता दें इस घटना के बाद से ही खैरझिठी गांव में लोगों में रोष है.ग्रामीण जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.बच्चों की माने तो जिस व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है,उसे उन्होंने पहली बार ही देखा था. पुलिस अब इस बारे में पता लगा रही है कि आखिर क्यों महिला को इस तरह से मारा गया.क्योंकि किसी अनजान का यूं घर पर आना और फिर दुष्कर्म के बाद हत्या करके भाग जाना कई तरह की बातों की ओर इशारा कर रहा है. फिलहाल पुलिस बच्चों के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी के तलाश में जुट चुकी है.

रामानुजगंज में बढ़े सुसाइड के केस, फिर फंदे से झूलती मिली लाश, इलाके में दहशत - died by suicide in Balrampur
भिलाई में बीएसपी के पूर्व डीजीएम की मौत या हत्या! संदिग्ध अवस्था में घर में मिली लाश - Bhilai Crime
छत्तीसगढ़ में अश्लील वीडियो के लिए मर्डर, दहला देने वाली क्राइम की पूरी स्टोरी पढ़िए - crime story of Chhattisgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details