जयपुर.राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके की नाई की थड़ी क्षेत्र में पानी टैंकर से पानी भरते समय महिला की गर्दन कटकर धड़ से अलग हो गई. सोमवार दोपहर को नाई की थड़ी क्षेत्र में ट्रैक्टर पानी का टैंकर सप्लाई करने के लिए आया था. इसी दौरान महिला पानी भरने के लिए पहुंची और ट्रैक्टर टैंकर के बीच वाले नल को डायरेक्ट खोलकर पानी भरने लगी. इसी दौरान उसकी चुन्नी पानी के पंखे की रॉड में फंस गई, जिससे महिला की गर्दन कटकर धड़ से अलग हो गई. महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की पहचान 50 वर्षीय सांझा के रूप में हुई है.
जयसिंहपुरा खोर थाने के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि सोमवार दोपहर को नाई की थड़ी इलाके में ट्रैक्टर पानी का टैंकर सप्लाई करने के लिए आया था. ट्रैक्टर कॉलोनी में पानी सप्लाई कर रहा था. इस दौरान महिला पानी भरने के लिए पहुंची. महिला टैंकर का नल खोलकर पानी भरने लगी तो इसी दौरान उसकी चुन्नी पानी के पंखे की रॉड में फंस गई और चुन्नी गले तक इतनी ज्यादा फंस गई कि वो खुद को बचा भी नहीं सकी. वहीं, पंखे के रोलर में फंसने से महिला का धड़ शरीर से अलग हो गया. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने चीख-पुकार मचाई तो ट्रैक्टर ड्राइवर ने ट्रैक्टर को बंद कर दिया.