यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर में कस्बा जठलाना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला को अपने बेटे का बचाव करते हुए अपने ही प्राण त्याग देने पड़े. बताया जा रहा है कि महिला की लात-घूसों से पिटाई की गई. जिसके चलते महिला ने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो 7-8 हमलावरों ने महिला पर हमला किया है.
घर तक पहुंचे हमलावर: मिली जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर में कस्बा जठलाना में सुबह साहिल और उसका दोस्त दूध लेने के लिए एक मकान पर गए थे. उस पर कुछ लड़कों ने हमला कर दिया. साहिल और उसका दोस्त वहां से भाग खड़े हुए. लेकिन इन लोगों को यह नहीं मालूम था कि हमलावर उनके पीछे उनके घर तक पहुंच जाएंगे. बता दें कि जैसे ही साहिल अपने घर के अंदर दाखिल हुआ. उसके पीछे 7-8 लोग जिसमें युवक पुरुष और महिलाएं शामिल थी. घर में घुसते ही उन्होंने साहिल पर हमला बोल दिया.
महिला पर जानलेवा हमला: साहिल को बचाने के लिए उसकी मां सुमन भी बीच में आ गई. हमलावर जान लेने पर उतारू थे और उन्होंने सुमन पर ही हमला बोल दिया. 35 वर्ष की सुमन पर लात-घूसों की बौछार कर दी. हमलावर तब तक सुमन को पीटते रहे, जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए. जैसे ही इन हमलावरों पता लगा कि सुमन की मौत हो चुकी है. तो यह लोग वहां से भाग खड़े हुए. हालांकि इस हमले में साहिल की जान बच गई. जिस प्रकार यह लोग घर में दाखिल हुए थे. उससे तो यह भी साफ था कि यह लोग साहिल की भी जान ले लेंगे. लेकिन सुमन की मौत होते ही हमलावर वहां से भाग खड़े हुए.