हजारीबागःशहर के कुम्हार टोली निवासी आरती देवी ने डीसी को आवेदन सौंपकर इच्छा मृत्यु मांगी थी. डीसी को आवेदन देने के घंटों बाद भी आरती देवी अपने घर नहीं पहुंची हैं. इस कारण घर वाले काफी परेशान हैं. रात भर परिवार के लोग उन्हें हजारीबाग में तलाश करते रहे, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल सका है.
मंगलवार दोपहर डीसी को आवेदन सौंपने के बाद से लापता है महिला
जानकारी के अनुसार आरती देवी ने मंगलवार को लगभग दोपहर 1:00 बजे डीसी को आवेदन दिया था. आरती देवी ने आवेदन में जिक्र किया है कि भू माफिया उनके गिरिडीह जिला स्थित सरिया में जमीन कब्जा कर रहे हैं और जमीन पर निर्माण कार्य भी कर रहे हैं. थाना और स्थानीय प्रशासन भी मामले में मदद नहीं कर रहा.
गिरिडीह के सरिया में महिला ने कई लोगों पर उसकी जमीन हड़पने का लगाया है आरोप
आरती देवी ने डीसी को सौंपे गए आवेदन में प्रदीप साहू ,धनेश्वर साहब, फूलचंद मंडल और नंदलाल पर उनकी जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. बता दें कि आरती देवी के पति पंकज कुमार की मौत 2 फरवरी 2016 को हो गई थी. फिलहाल आरती अपने बेटे के साथ हजारीबाग कुम्हार टोली में पिछले 20 सालों से रह रही हैं.