झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इच्छा मृत्यु मांगने वाली हजारीबाग की महिला रहस्यमय स्थिति में लापता, परिजन परेशान, मंगलवार को सौंपा था डीसी को आवेदन - Woman Asked For Euthanasia - WOMAN ASKED FOR EUTHANASIA

हजारीबाग में इच्छा मृत्यु मांगने वाली महिला रहस्यमय स्थिति में लापता हो गई है. इस कारण परिजन काफा परेशान हैं. महिला ने डीसी को मंगलवार को इच्छा मृत्यु के संबंध में आवेदन सौंपा था और उसके बाद से लापता हो गई हैं.

Woman Asked For Euthanasia
हजारीबाग का कुम्हार टोली. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 3, 2024, 3:47 PM IST

हजारीबागःशहर के कुम्हार टोली निवासी आरती देवी ने डीसी को आवेदन सौंपकर इच्छा मृत्यु मांगी थी. डीसी को आवेदन देने के घंटों बाद भी आरती देवी अपने घर नहीं पहुंची हैं. इस कारण घर वाले काफी परेशान हैं. रात भर परिवार के लोग उन्हें हजारीबाग में तलाश करते रहे, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल सका है.

मंगलवार दोपहर डीसी को आवेदन सौंपने के बाद से लापता है महिला

जानकारी के अनुसार आरती देवी ने मंगलवार को लगभग दोपहर 1:00 बजे डीसी को आवेदन दिया था. आरती देवी ने आवेदन में जिक्र किया है कि भू माफिया उनके गिरिडीह जिला स्थित सरिया में जमीन कब्जा कर रहे हैं और जमीन पर निर्माण कार्य भी कर रहे हैं. थाना और स्थानीय प्रशासन भी मामले में मदद नहीं कर रहा.

गिरिडीह के सरिया में महिला ने कई लोगों पर उसकी जमीन हड़पने का लगाया है आरोप

आरती देवी ने डीसी को सौंपे गए आवेदन में प्रदीप साहू ,धनेश्वर साहब, फूलचंद मंडल और नंदलाल पर उनकी जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. बता दें कि आरती देवी के पति पंकज कुमार की मौत 2 फरवरी 2016 को हो गई थी. फिलहाल आरती अपने बेटे के साथ हजारीबाग कुम्हार टोली में पिछले 20 सालों से रह रही हैं.

लापता महिला के परिजन चिंतित

मामले में आरती देवी के पुत्र ने बताया कि सरिया ठाकुरबाड़ी टोला में 1.9 एकड़ जमीन है. जमीन पर 2020 से भू माफिया कब्जा जमाए हुए हैं. पिछले कई सालों से थाना और पुलिस का चक्कर काटने के बाद भी मदद नहीं मिली है. इसे लेकर मां काफी परेशान रहती है. उन्होंने कल आवेदन दिया. इसके बाद से मां लापता है. उनका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें-

महिला ने की इच्छा मृत्यु की मांग, डीसी को ज्ञापन सौंपने के बाद नहीं पहुंची घर - Woman demanded euthanasia

पुलिसिया कार्रवाई से क्षुब्ध महिला ने बोकारो एसपी से मांगी इच्छा मृत्यु, ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

BJP के पूर्व विधायक की इच्छा मृत्यु अदालत ने की अस्वीकार, अब वकील ने अस्पताल में दी जाने वाली दवाओं पर खड़ा किए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details