नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर मनचले ने महिला वकील के साथ छेड़खानी की. महिला वकील ने साहस दिखाते हुए मनचले का विरोध किया और लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया. महिला ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में वकील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 अगस्त की सुबह उसके पति नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर उसे छोड़ने आए. मेट्रो स्टेशन के बाहर छोड़कर पति चला गया. महिला मेट्रो स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इस दौरान भीड़ अधिक होने के कारण वह गेट के पास खड़ी हो गई थीं. उनके पास खड़े एक युवक ने गलत तरीके से महिला को छूना शुरू कर दिया. युवक की हरकतें यहीं पर नहीं थमी और उसने महिला के साथ शारीरिक छेड़छाड़ शुरू कर दी.
महिला के विरोध पर भी मनचला अपनी हरकत से बाज नहीं आया और गंदी हरकत करता रहा. फिर महिला ने युवक की हरकत का विरोध करते हुए शोर मचाया, जिस पर मेट्रो में यात्रा कर रहे लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. महिला वकील के फोन करने पर उनके पति व देवर भी मौके पर पहुंच गए. दोनों पकड़े गए युवक को थाना सेक्टर-39 लेकर आए और पुलिस के हवाले कर दिया.
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान बिहार के सीतामढ़ी निवासी गोपाल कुमार के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वही, लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े मेट्रो स्टेशन पर महिला वकील के साथ छेड़खानी होना बेहद चिंताजनक है.
ये भी पढ़ें:अब नोएडा से दिल्ली का सफर होगा आसान, 1800 करोड़ की लागत से एक्वा लाइन पर बनेंगे आठ नए मेट्रो स्टेशन