लखनऊ: रहीमाबाद में 26 नवंबर 2024 को कुएं में एक शख्स की लाश मिली थी. इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्नी और उसकी मां समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पत्नी ने अवैध संबंधों और करोड़ों की प्रापर्टी के लालच में अपनी मां और ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर अपने पति प्रेम कुमार की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
प्रेम कुमार के पिता रविंद्र प्रसाद ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 25 नवंबर 2024 को ग्राम चांदसराय निवासी प्रेम कुमार (35 वर्ष) अपने घर से काम के लिए निकले थे. इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला. 26 नवंबर 2024 को उनकी लाश उनकी पत्नी खुशबू के मायके ग्राम खड़ौहा के बाहर एक कुंए में मिली थी.
रविवार को पुलिस ने प्रेम कुमार की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक, प्रेम कुमार की पत्नी खुशबू देवी, उसके ब्वॉयफ्रेंड और उसकी मां रामरानी ने मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों ने प्रेम कुमार को गांव बुलाया. उसको जमकर शराब पिलायी. इसके बाद खेत में बने एक कुंए में धक्का देकर मार डाला. इस साजिश में प्रेमी सुशील यादव और बुद्धीलाल नाम के दो अन्य लोगों ने भी मदद की थी.
खुशबू के प्रेम संबंध शादी के पहले से सुशील यादव से थे. खुशबू ने मां रामरानी के साथ मिलकर प्रेम कुमार की करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने का प्लान बनाया और कुएं में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से सुराग जुटाए. पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण अवैध संबंध और पारिवारिक विवाद था. चारों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद उनको न्यायालय में पेश किया गया.