टिहरी:उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र से सामने आया है. जहां गुलदार ने घास काट रही एक महिला पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं गुलदार जंगल की तरफ घसीटकर ले जाने लगा. ऐसे में महिला की चीखने की आवाज सुन अन्य महिलाओं ने शोर मचाया. ऐसे में शोर सुनकर गुलदार भाग गया. वहीं, गुलदार के हमले में हमला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीना देवी पर गुलदार ने किया हमला:जानकारी के मुताबिक, टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के बोन्साडी गांव की महिला मीना देवी (उम्र 50 वर्ष) अपनी सहेली के साथ खेत में घास काटने गई थी. तभी अचानक जंगल की तरफ से एक गुलदार मीना देवी पर झपट पड़ा. गुलदार मीना देवी को जंगल की तरफ घसीटते हुए ले जा रहा था. तभी उनकी सहेली ने शोर मचाया. जिस पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. शोर सुनकर गुलदार जंगल की तरफ भाग गया.