छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छोटी बच्ची को लेकर महिला पेड़ पर चढ़ी, घंटों मशक्कत के बाद उतारा नीचे, जानिए वजह - Bilaspur Woman high voltage drama - BILASPUR WOMAN HIGH VOLTAGE DRAMA

बिलासपुर के गनियारी जन स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में एक महिला हो साल की बच्ची के साथ पेड़ पर चढ़ गई. महिला बच्ची सहित पेड़ से कूदने का प्रयास कर रही थी. सूचना मिलने पर डायल 112, फायर और एसडीआरएफ टीम ने भारी मशक्कत के बाद बच्ची और महिला को सकुशल नीचे उतारा. पुलिस ने दोनों को सकुशल परिजनों को सौंप दिया है.

Etv Bharat
छोटी बच्ची को लेकर महिला पेड़ पर चढ़ी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 23, 2024, 1:53 PM IST

छोटी बच्ची को लेकर महिला पेड़ पर चढ़ी

बिलासपुर: जिले के जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी के परिसर में तब हलचल मच गई, जब 2 साल की बच्ची सहित महिला पेड़ पर चढ़ गई और कूदने का प्रयास करने लगी. इस वाकये की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घंटो मशक्कत के बाद बच्ची और महिला को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतारा. पुलिस ने दोनों को परिजनों को सौंप दिया है.

बच्ची और महिला को सकुशल नीचे उतारा: जानकारी के अनुसार, इस घटना की सूचना डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर को मिली. पुलिस को बताया गया कि बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी में 2 साल की मासूम बच्ची भर्ती थी. जिसे अपने साथ लेकर एक महिला नीम पेड़ पर चढ़ गई है और बच्ची समेत कूद कर जान देने का प्रयास कर रही है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 टीम बिना देर किए मौके पर पहुंची. डायल 112 टीम ने फायर और एसडीआरएफ टीम की सहायता ली. चार घंटे के भारी मशक्कत के बाद बच्ची और महिला को सकुशल नीचे उतारा गया.

"महिला अपनी नातिन को डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने का विरोध कर रही थी. कुछ देर बाद छोटी बच्ची को लेकर वह पेड़ पर चढ़ गई, जिसे सकुशल नीचे उतार लिया गया है. कुछ लोगोंं से जनकारी मिली है कि महिला मंद बुद्धि है." - अर्चना झा, एएसपी ग्रामीण, बिलासपुर

महिला पेड़ पर क्यों चढ़ी ? : पुलिस को पूछताछ करने पर पता चला कि महिला अपने नातिन को जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी में तबियत खराब होने की वजह से भर्ती कराई थी. इलाज दौरान डॉक्टरों ने बच्ची को इंजेक्शन देना चाहा तो वह विरोध करने लगी. कुछ देर बाद वह मासूम बच्ची को साथ लेकर नीम पेड़ पर चढ़ गई. नीचे उतरने के लिए कहने या पेड़ में चढ़ने का प्रयास करने पर वह स्वयं या बच्चे को पेड़ से नीचे फेंक देने की धमकी दे रही थी. इस दौरान छोटी बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजन भी परेशान थे, जो लगातार महिला को नीचे उतरने का अनुरोध कर रहे थे.

बिलासपुर तहसील कार्यालय में सनकी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, पेट्रोल लेकर अधिकारियों को धमकाया - Youth Created Ruckus
बिलासपुर में महिला चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी का तरीका सुनकर उड़ जाएंगे होश - Female thief gang busted
मतदाता जागरूकता के लिए पहली बार म्यूजिकल नाइट, सीईओ ने गीत से दिया मतदान का संदेश - Lok Sabha Election 2024 phase 2

ABOUT THE AUTHOR

...view details