बिलासपुर: जिले के जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी के परिसर में तब हलचल मच गई, जब 2 साल की बच्ची सहित महिला पेड़ पर चढ़ गई और कूदने का प्रयास करने लगी. इस वाकये की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घंटो मशक्कत के बाद बच्ची और महिला को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतारा. पुलिस ने दोनों को परिजनों को सौंप दिया है.
बच्ची और महिला को सकुशल नीचे उतारा: जानकारी के अनुसार, इस घटना की सूचना डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर को मिली. पुलिस को बताया गया कि बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी में 2 साल की मासूम बच्ची भर्ती थी. जिसे अपने साथ लेकर एक महिला नीम पेड़ पर चढ़ गई है और बच्ची समेत कूद कर जान देने का प्रयास कर रही है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 टीम बिना देर किए मौके पर पहुंची. डायल 112 टीम ने फायर और एसडीआरएफ टीम की सहायता ली. चार घंटे के भारी मशक्कत के बाद बच्ची और महिला को सकुशल नीचे उतारा गया.