गुरुग्राम: वीरवार को हरियाणा के गुरुग्राम में महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. डीएलएफ फेज 5 में पहले तो महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इसके बाद खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. आसपास के लोगों ने महिला को ऐसा करने से रोक लिया. ये पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली. वीडियो में कुछ लोग महिला को आत्मदाह से रोकने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.
गुरुग्राम में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा: स्थानीय लोगों के मुताबिक DTP (Department of Town & Country Planning, Haryana) के आदेश पर DLF की टीम सीवर और पानी का कनेक्शन काटने सोसायटी आई थी. जिसके विरोध में महिला ने ड्रामा किया.
क्या है पूरा मामला? डीटीपी ने डीएलएफ फेज 5 का निरीक्षण किया था. जांच में पाया गया कि कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट के नियमों का उल्लंघन किया. इस पर डीटीपी ने 80 से अधिक संपत्ति मालिकों की एनओसी रद्द करने का आदेश दिया था. डीटीपी ने डीएलएफ को निर्देश दिए थे कि अवैध निर्माण वाले मकानों के सीवर व बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएं, ताकि इन पर आगामी कार्रवाई की जा सके. जब डीएलएफ की टीम सीवर और पानी का कनेक्शन काटने सोसाइटी पहुंची तो महिला ने विरोध में हाई वोल्टेज ड्रामा किया.