हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, आत्मदाह की कोशिश, ये था मामला - WOMAN DRAMA IN GURUGRAM

Woman Drama in Gurugram: वीरवार को गुरुग्राम में महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. डीएलएफ फेज 5 में हाई वोल्टेज ड्रामा किया.

Woman Drama in Gurugram
Woman Drama in Gurugram (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 9, 2025, 11:59 AM IST

Updated : Jan 9, 2025, 5:20 PM IST

गुरुग्राम: वीरवार को हरियाणा के गुरुग्राम में महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. डीएलएफ फेज 5 में पहले तो महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इसके बाद खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. आसपास के लोगों ने महिला को ऐसा करने से रोक लिया. ये पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली. वीडियो में कुछ लोग महिला को आत्मदाह से रोकने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.

गुरुग्राम में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा: स्थानीय लोगों के मुताबिक DTP (Department of Town & Country Planning, Haryana) के आदेश पर DLF की टीम सीवर और पानी का कनेक्शन काटने सोसायटी आई थी. जिसके विरोध में महिला ने ड्रामा किया.

गुरुग्राम में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला? डीटीपी ने डीएलएफ फेज 5 का निरीक्षण किया था. जांच में पाया गया कि कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट के नियमों का उल्लंघन किया. इस पर डीटीपी ने 80 से अधिक संपत्ति मालिकों की एनओसी रद्द करने का आदेश दिया था. डीटीपी ने डीएलएफ को निर्देश दिए थे कि अवैध निर्माण वाले मकानों के सीवर व बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएं, ताकि इन पर आगामी कार्रवाई की जा सके. जब डीएलएफ की टीम सीवर और पानी का कनेक्शन काटने सोसाइटी पहुंची तो महिला ने विरोध में हाई वोल्टेज ड्रामा किया.

पुलिस को नहीं मिली शिकायत: जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि निजी सोसाइटी में हंगामा हो गया है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो सोसाइटी में लोगों की भीड़ जमा थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला ने आत्मदाह के लिए अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया था, लेकिन लोगों ने महिला के हाथ से माचिस छीन ली. फिलहाल महिला सुरक्षित है. मामले में पुलिस की जांच जारी है. जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि अभी तक मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पुलिसकर्मी बना किडनैपर, सट्टे में हारा था पैसे, शॉर्टकट से बनना चाहता था अमीर - POLICEMAN TURNED KIDNAPPER

ये भी पढ़ें- महंगे शौक पूरे करने के लिए राहगीरों से मारपीट व लूट, सरगना समेत 4 गिरफ्तार, जांच में कई खुलासे - PANIPAT ROBBERY GANG

Last Updated : Jan 9, 2025, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details