ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी के 7 साल बाद महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म, चंद घंटे बाद गम में बदली खुशियां

चारों बच्चे 6 महीने के होते ही पैदा हो गए, ऑपरेशन कर निकाला गया, दो बच्चों की हालत भी ठीक नहीं, प्रार्थना कर रहा परिवार

सुमित सैनी अपनी पत्नी और मां के साथ.
सुमित सैनी अपनी पत्नी और मां के साथ. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 12 hours ago

सहारनपुर: 'जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है'. ऐसा ही कुछ सहारनपुर के सुमित सैनी के घर में हुआ है. शादी के सात साल बाद सुमित की पत्नी ने एक दो नहीं बल्कि चार बच्चों को जन्म दिया है. जिनमें दो लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं. लेकिन चार बच्चों की चार गुना खुशियां चंद घंटों बाद आधी हो गईं. यानी एक लड़की और एक लड़के की मौत हो गई. दोनों जिन्दा बच्चों का चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बेहट रोड स्थित शंकरपुरी कॉलोनी निवासी सुमित सैनी की शादी 11 नवंबर 2017 को मीनू से हुई थी. शादी के 1 साल बाद उनके घर एक लड़की ने जन्म लिया, जिसकी एक साल बाद ही मौत हो गई. इसके बाद सुमित की पत्नी मीनू की गोद नहीं भरी. परिवार मीनू को कई बड़े डॉक्टरों को यहां दिखाया. लंबे इलाज और इंतजार के बाद सुमित सैनी को उम्मीद जगी. जब मीनू सैनी का अल्ट्रासाउंड कराया तो तीन बच्चे होने की बात कही गई थी. लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था, तीन की बजाय चार बच्चों को मीनू ने मंगलवार की देर शाम जन्म दिया.

सुमित सैनी और मीनू सैनी इससे बेहद हुए और उन्हें लगा कि भगवान ने देर से ही सही लेकिन उन्हें सारी खुशियां उनकी झोली में भर दी हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि शायद उनकी खुशियों पर किसी की बुरी नजर लग जायेगी. सारी खुशियां उस समय गम में बदल गईं, जब एक लड़की ने 10 घंटे बाद और एक लड़के ने 12 घंटे बाद दम तोड़ दिया. अब दो बच्चे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. पूरा परिवार उन दो बच्चों की जिंदगी के लिए दुआ कर रहा है.

सुमित सैनी ने बताया कि उनके परिवार में 7 साल बाद खुशियां लौटी हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि अचानक उनके घर में चार बच्चे पैदा होंगे. चारों बच्चे 6 महीने के होते ही पैदा हो गए थे. चारों बच्चों को ऑपरेशन के जरिए निकाला गया. चंद घंटों बाद ही दो बच्चों की मौत हो गई. बाकी दो बच्चों की हालत भी अभी ठीक नहीं है, बस भगवान से प्रार्थना की जा रही है. उन्होंने बताया कि शादी के बाद एक लड़की पैदा हुई थी, जो करीब 1 साल बाद मर गई थी.

इसे भी पढ़ें-इटावा में एंबुलेंस कर्मियों ने बचाई जच्चा-बच्चा की जान, वाहन में कराया सुरक्षित प्रसव

ABOUT THE AUTHOR

...view details