नूंह: रोजका मेव थाना क्षेत्र के बसई गांव नूंह में महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल पक्ष इसे खुदकुशी बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने महिला के परिजनों के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला के पिता असलूप ने बताया कि उन्होंने मुस्लिम रीति से रिवाज के साथ साल 2014 में अपनी बेटी हंसीरा की शादी बसई थाना रोजका मेव के रहने वाले तुरफेन से की थी. शादी के 6 महीने बाद ही ससुराल पक्ष ने हंसीरा को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरु कर दिया. 16 फरवरी को वो अपने बेटे के साथ बेटी हंसीरा के ससुराल में मिलने पहुंचे, तो बेटी ने ससुराल के लोगों द्वारा प्रताड़ित करने की घटना बताई.
महिला के परिजनों का ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप: इसके अलावा उसने अपनी हत्या होने की आशंका भी जताई थी. तब असलूप ने अपनी बेटी को सब कुछ ठीक करने का आश्वासन दिया. असलूप ने बताया कि रविवार को बेटी के ससुराल से सूचना मिली कि हंसीरा की तबियत बिगड़ गई है. सूचना मिलने के बाद जब वो मौके पर पहुंचे तो हंसीरा मृत अवस्था में फर्श पर लेटी हुई मिली.