बागेश्वर: कपकोट तहसील के कन्यालीकोट बैसानी गांव निवासी 40 वर्षीय महिला पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया. ततैयों के हमले में महिला गंभीर घायल हो गई. जिसके बाद परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
बागेश्वर में महिला की ततैयों के काटने से मौत, ग्रामीणों में दहशत - WASP ATTACK IN WOMAN
बागेश्वर बैसानी गांव में ततैयों के काटने से एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 10, 2024, 7:13 AM IST
जानकारी के मुताबिक कन्यालीकोट बैसानी गांव निवासी हेमा देवी पत्नी रवींद्र सिंह (40) अपने खेतों में काम कर रही थी, इसी दौरान ततैयों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया. घटना के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल बागेश्वर लेकर आए, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घास में ततैयों का छत्ता था, महिला जिसे देख नहीं पाई. ततैयों के झुंड ने उसके शरीर पर कई स्थानों पर काट दिया. स्वजन उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए, जहां महिला का उपचार किया जा रहा था.
हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन एंबुलेंस नहीं मिलने से महिला ने जिला अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. मृतक महिला के दो बेटे हैं, जिसमें 14 वर्ष का पुत्र दिव्यांग है, वहीं पति बाहर नौकरी करता है. जिला अस्पताल में डॉ. सौरव ने बताया कि ततैयों का झुंड अधिक होने से महिला जख्मी थी. अस्पताल पहुंचने तक महिला के शरीर में जहर फैल चुका था और उनकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. साथ ही गांव वाले दहशत में है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-गंगोलीहाट में ततैया के हमले में युवक की मौत, महिला समेत 4 लोगों का इलाज जारी