दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाई को राखी बांधने जा रही महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, सड़क हादसे में दर्दनाक मौत - Road Accident In Delhi - ROAD ACCIDENT IN DELHI

बिहार के नालंदा की रहने वाली महिला आज सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरी थी. उनको लेने उसका भतीजा रेलवे स्टेशन आया था. वजीराबाद फ्लाईओवर पहुंचने पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला अपने भाईयों को राखी बांधने दिल्ली आई थी.

delhi news
दिल्ली में सड़क हादसा (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 18, 2024, 4:04 PM IST

दिल्ली में सड़क हादसा (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के वजीराबाद फ्लाईओवर पर बाइक से भतीजे के साथ जा रही महिला को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घायल भतीजे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर है. मामला रविवार सुबह की है. ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया. तिमारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने फ्लाईओवर पर जमकर हंगामा किया. पुलिस के समझाने के बाद वह रास्ते से हटे.

पुलिस के मुताबिक, बिहार के नालंदा की रहने वाली महिला रविवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरी थी, जिसे लेने उसका भतीजा रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. महिला रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाइयों को राखी बांधने अपने मायके बुराडी के स्वरूप विहार जा रही थी. वजीराबाद फ्लाइओवर पहुंचने पर पीछे से कंटेनर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल हो गया.

तेज रफ्तार ट्रक पर जैसे ही ब्रेक लगा वहां आसपास के लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं राहगीरों ने तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजवा दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने फ्लाईओवर पर पहुंच कर वाहन चालक के खिलाफ हंगामा किया. पुलिस ने उन्हें शांत कराया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. फिलहाल तिमारपुर पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में हिट एंड रन केसः तेज रफ्तार मर्सिडीज ने साइकिल सवार को कुचला, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:द‍िल्‍ली पुल‍िस ने हिट एंड रन मामले को सुलझाया, बहादुर शख्स ने ट्रक का पीछा कर आरोपी को पकड़वाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details