बागेश्वर:शामा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मलखाडुंगर्चा की महिलाएं घास काटने जंगल गई थी. इसी बीच जंगली सूअर ने महिलाओं पर हमला कर दिया. इस हमले में एक महिला चट्टान से रामगंगा नदी में गिर गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्राम प्रहरी की सूचना पर पुलिस रेस्क्यू के लिए मौके पर रवाना हो गई है.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बुधवार को मल्खाडुंगर्चा के ग्राम प्रहरी ने शामा पुलिस को बताया कि उनके गांव की चार महिलाएं घास के लिए सुबह जंगल गई थीं. जंगल में अचानक जंगली सूअर ने महिलाओं पर हमला कर दिया. इस हमले में नारायणी देवी पत्नी चंदन सिंह उम्र 40 वर्ष चट्टान से रामगंगा नदी की तरफ खाई में गिर गई. खाई में गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई है.