छपरा: बिहार के छपरा में बड़ा हादसा हुआ है. जहां तरैया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह कार में आग लगने से एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई है. यह घटना जिले के तरैया थाना क्षेत्र के एसएच 104 स्थित बगही गांव के पास हुई. इस घटना में महिला का पति कार का शीशा तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब हुआ. जिंदा जलने वाली महिला अवतार नगर के पकवलिया गांव निवासी दीपक राय की पत्नी सोनी देवी है.
पति के सामने जिंदा जली पत्नी :घटना की सूचना पर तरैया पुलिस फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंची लेकिन तब तक महिला पूरी तरह से जल चुकी थी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दीपक कुमार राय और उनकी पत्नी सोनी देवी अयोध्या धाम दर्शन रामलला के दर्शन करने गए थे, वहां से लौटने के दौरान रास्ते में अचानक कार में आग लग गई. जिसमें पत्नी की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर में आग लगने से कार लॉक हो गई थी.
''13 जून को मैं अपनी पत्नी के साथ ससुराल मोरा गांव से अयोध्या के लिए निकला था. दर्शन कर लौटने के दौरान गोरखपुर में भी रुका था, वहां गोरखधाम के दर्शन किए. वहां से वापस ससुराल लौट रहे थे कि अचानक बगली में कार से धुंआ निकला. पत्नी कार की पिछली सीट पर बैठी थी. उसने निकलने की कोशिश की लेकिन कार लॉक हो गया. मैं किसी तरह कार से निकल पाया. लेकिन मेरी पत्नी कार में जिंदा जल गई''- दीपक कुमार राय, मृतका के पति