धनबाद:शहर के सदर थाना क्षेत्र के रंगाटार श्रमिक चौक पर रविवार की सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला और दो बच्चों को कुचल दिया. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है और दूसरा बच्चा सुरक्षित है.
घायल बच्चे को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. महिला को कुचलने के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोग कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़ गए.
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गलती ट्रक की है. महिला दो बच्चों के साथ सड़क पार कर रही थी. इसी बीच ट्रक तेजी से आया और उन्हें टक्कर मार दी. महिला की मौत हो गई, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. लोगों ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. साथ ही ट्रक चालक पर कार्रवाई होनी चाहिए.