पलामू:जिले के मनातू थाना क्षेत्र के सिकदा गांव में एक महिला का शव उसके घर से बरामद किया गया. परिजनों ने गांव के ही पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस पूरे मामले की आगे की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, मनातू निवासी समोधी यादव मवेशी चराकर लौटे तो उन्होंने अपनी पत्नी देवंती देवी का शव देखा. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी मनातू थाना को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मनातू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया.
समोधी यादव का कहना है कि गोतिया से 18 डिसमिल जमीन का विवाद पिछले छह वर्षों से चल रहा है. इसी जमीन के विवाद में उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. उनकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है और उसे आत्महत्या साबित करने की कोशिश की गई है.
मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई बातें स्पष्ट हो जाएंगी. पुलिस पूरे मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.