मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जिले में महिला सिपाही के साथ ना सिर्फ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया बल्कि चार से पांच लोगों ने सड़क पर पटक पटक कर पीटने का सनसनीखेज मामला भी सामने आया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें महिला सिपाही को रास्ता रोककर बाईक सावर ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. जब लोगों ने छुड़ाया उसके बाद पीड़ित महिला जब बाइक का नंबर नोट कर रही थी तभी उसका एक और साथी आ गया ओर उसने भी मारपीट शुरू कर दी. महिला सिपाही की तहरीर में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मुरादाबाद में महिला सिपाही को जमकर पीटा, छेड़छाड़ का विरोध करने पर जमीन पर गिराया, चार से पांच बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम - FEMALE CONSTABLE BEATEN
महिला सिपाही के साथ पहले छेड़छाड़ किया फिर विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर सड़क पर गिराया
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 1, 2024, 7:32 PM IST
पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही ने अपने दी हुई तहरीर में बताया कि सिविल लाइन थाने की चक्कर की मिलक के पास किराए के मकान में रहती है. पीड़ता ने बताया कि शनिवार को दोपहर 3 बजे किसी काम से वो मकान मालिक के घर जा रही थी. रास्ते में एक बाइक UP21CK4698 पर एक युवक ने पहले तो आवाज लागकर मुझको रोकने की कोशिश की, बाद में मेरे पास बाइक से आकर अपनी बाइक बंद कर मुझसे बाइक स्टार्ट करने के लिए कहने लगा. जब बाइक स्टार्ट करने से मना किया तो बाइक से उतरकर मारपीट करने लगा.
युवक के थप्पड़ मारने का जब महिला सिपाही ने विरोध किया तब गला पकड़कर जमीन पर गिरा दिया. जब आसपास के लोगो ने बीच बचाव किया तो फिर लात मारने लगा. जब मैंने उसकी बाइक की नंबर प्लेट का फोटो लेना चाहा तो एक दूसरा युवक आ गया उसने भी मेरे साथ मारपीट की. शोर मचाने पर दो लोग और आ गए वो लोग भी मारपीट करने लगे. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर इरफान, सालिम, नईम और उसकी बहन सहित चार से पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें:भाभी से मजाक करना युवक को पड़ा भारी, महिला ने बेटी के साथ मिलकर कर दी पिटाई, मौत