दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर महिला ने की आत्महत्या, जानिए वजह ? - NOIDA WOMEN SUICIDE

शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि महिला काफी समय से मानसिक रूप से तनाव में चल रही थी.

मॉल में महिला ने चौथी मंजिल से कूद कर दी जान
मॉल में महिला ने चौथी मंजिल से कूद कर दी जान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2024, 3:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :एक बार फिर नोएडा का जीआईपी मॉल उस समय चर्चा में आ गया. एक महिला ने मॉल की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला ने चौथी मंजिल के फायर सर्विस एरिया की तरफ से छलांग लगाई है. महिला को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि महिला काफी समय से मानसिक रूप से तनाव में चल रही थी. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है. घटना के बाद पूरे मॉल में हड़कंप मच गया और मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई . लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक विधि कार्रवाई शुरू की है .

मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान :एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार/गुरुवार की रात्रि को थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से एक महिला जिसकी उम्र करीब 36 वर्ष है और करावल नगर दिल्ली की रहने वाली है. उसने चौथे मंजिले से कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला के आत्महत्या करने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गयी, तो ज्ञात हुआ कि महिला द्वारा फायर एग्जिट गेट की सीढ़ियों से कूदकर आत्महत्या की गयी है.

मृतका के परिजनों ने बताई महिला के अवसाद में होने की वजह :मृतका के परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे है. मृतका के भाई-भाभी द्वारा बताया गया कि हम लोग दिल्ली के रहने वाले है, मृतका की शादी वहीं पर हुई थी. नोएडा से उनका कोई सम्बन्ध नही है. शादी के 15 दिन पश्चात महिला का अपने पति से विवाद हो गया था, जिसका तलाक का मुकदमा चल रहा था. जिस कारण यह महिला मानसिक तनाव में रहती थी. इसी के चलते महिला द्वारा आत्महत्या की गयी है. प्रकरण के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है .

महिला के परिजनों ने मौत के संबंध में नहीं की कोई शिकायत :जीआईपी मॉल में महिला द्वारा की गई आत्महत्या के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला के परिजनों द्वारा अभी तक किसी प्रकार की शिकायत किसी के खिलाफ नहीं दी गई है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. महिला के परिजनों द्वारा अगर किसी प्रकार की कोई तहरीर दी जाती है, तो आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी .

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details