टिहरी:एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील पर बने डोबरा-चांठी पुल से एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. घटना के संबंध में पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. बहरहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है, जिससे शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने:घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि महिला डोबरा से चांठी पुल की तरफ जा रही है और बीच पुल में अपनी चप्पल रखती है. इसके बाद वह पुल पर जाकर आत्मघाती कदम उठाती है. वहीं, घटना का पता चलने के बाद परिजनों में शोक की लहर है.