बूंदी: जिले के हिंडोली थाना इलाके में अंधविश्वास के चलते महिला को गर्म सलाखों से जागने का मामला आया है. हिंडोली थाना अधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मामला चार दिन पुराना बताया जा रहा है.
हिंडोली थाना अधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि पीड़िता 60 वर्षीय बुजुर्ग है. वह मूल रूप से शाहपुरा जिले की रहने वाली है. घटनाक्रम हिंडोली थाना इलाके में जंगल में स्थित खासहाली का झोपड़ा बापजी के देवस्थान पर हुआ. महिला ने रिपोर्ट दी है कि पेट दर्द और देवता आने की शिकायत पर परिजनों से इलाज करने के लिए बापा बाबूलाल रेगर के पास लेकर गए थे. जहां पर उसने उसे डायन बताकर प्रताड़ित किया.
पढ़ें:शरीर में आत्मा का डर दिखाकर तांत्रिक ने दिखाई क्रूरता, युवती के शरीर को गर्म सरियों से दागा - Girl burnt with hot rod
इसके साथ ही गर्म सलाखों से जगह-जगह दाग दिया. साथ ही उसकी छोटी के बाल काट दिए और मुंह काला कर उसे घुमाया भी. इसके साथ ही हाथ-पैर बांधकर उसे एक जगह पर बंधक भी बना कर रखा. इस मामले में बाबूलाल रेगर सहित अन्य चार-पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़ित महिला का अस्पताल में मेडिकल भी करवाया है. पीड़ित पक्ष ने थाने पर दी रिपोर्ट में बताया कि महिला को पेट दर्द की शिकायत थी. किसी ने जानकारी दी कि ग्राम पर जाने से पेट ठीक हो जाता है.
पढ़ें:Child Stained with Hot Bars: यह कैसा अंधविश्वास...इलाज के नाम पर मासूम को 7 बार गर्म सलाखों से दागा..हालत गंभीर
इस मामले में बाबूलाल, महिला सोनू, ताराचन्द, हेमराज, लेखराज, चेतन, रामा, छीतर व गोरी देवी निवासी गुढा गोकुलपुरा एवं 4-5 अन्य महिला पुरुष थे. जिनमें से बाबूलाल व सोनू व गोरी देवी के देवस्थान पर देवता आने की बात कही. कुछ लोगों ने महिला को पकड़ कर लोहे के गर्म भाले से शरीर पर जगह-जगह दाग दिए. जिससे महिला के शरीर पर घाव हो गए.