बालोतरा : राजस्थान के बालोतरा में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. महिला के प्रेमी ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. बालोतरा डीएसपी नीरज शर्मा ने बताया कि जिले में एक महिला के साथ बेहरमी से मारपीट की घटना सामने आई है. मारपीट के बाद गंभीर हालत में आरोपी उसे उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
डीएसपी ने बताया कि गिड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला के साथ मारपीट हुई है. पीड़िता को गिड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने पीड़िता से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान महिला के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए. इधर, हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बालोतरा रेफर कर दिया गया. डीएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.