नई दिल्ली: दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में शेर, बाघ, तेंदुआ वह अन्य मांसाहारी जानवरों को अब और ज्यादा मांस खाने के लिए दिया जाएगा. जिससे कि वह स्वस्थ रहने के साथ खुद को ठंड से बचा सकें. दिल्ली जू में वर्तमान में कुल 21 शेर, बाघ और तेंदुआ है. गर्मी के बाद सर्दियां शुरू होते ही इन मांसाहारी जानवरों के डाइट चार्ट में बदलाव किया गया है.
दिल्ली के मथुरा रोड पर पुराने किले के पास 176 एकड़ में फैला नेशनल जूलॉजिकल पार्क है. इस पार्क का 1 नवंबर 1959 को इस पार्क का उद्घाटन हुआ था. यहां रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक जानवरों व पक्षियों को देखने के लिए आते हैं.
नेशनल जूलॉजिकल पार्क दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि जू में मांसाहारी जानवरों में प्रमुख रूप से बिग कैट फैमिली के जानवर हैं. शेर, बाग, तेंदुओ व अन्य को गर्मियों में 10 किलो मांस दिया जाता था. क्योंकि मांस गर्म होता है. ज्यादा मांस देने से उनके सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है, लेकिन सर्दियों में अब इन जानवरों की डाइट में बदलाव किया गया है. 10 किलो की जगह अब 12 किलो मांस दिया जा रहा है.
शाकाहारी जानवरों की डाइट में भी बदलावःदिल्ली जू के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि जू में जो शाकाहारी जानवर हैं. उन्हें सर्दी से बचाने के लिए और मौसम के अनुसार उनके डाइट प्लान में बदलाव किया गया है. शाकाहारी जानवरों के आहार में गुड़, अखरोट, मूंगफली, मन्ना, शहद व अन्य गर्म खाद्य पदार्थों को उनके डाइट प्लान में शामिल किया गया है. डाइट से ठड़े खाद्य पदार्थों को हटाया गया है.
जू में हैं 21 शेर, बाघ व तेंदुआः
- सफेद बाघःसफेद बाघ में सीता व विजय हैं. उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम अवनी व व्योम हैं. तीन और बच्चें हैं.
- पीला बाघः पीला बाघ, जिसे बंगाल टाइगर भी कहा जाता है. बंगाल टाइगर में सिद्धी व कारण हैं. इनके बच्चे धैर्य व धात्री हैं. आदिती, सनातन व हरी भी बंगाल टाइगर हैं.
- तेंदुआःतेंदुएं की आंखे नीले व हरे रंग की दिखती हैं. शरीर व चेहरे पर गोल धब्बे बने होते हैं. दिल्ली जू में कुल तेंदुए हैं. इनके दो जोड़ी है. एक जोड़ी तेजस व बबली की है और दूसरी जोड़ी बंटी-बबली की है.
- जगुआरः दिल्ली जू में सिर्फ मोहन नाम का एक ही जगुआर है जो बुजुर्ग हो गया है. जैगुआर और तेंदुए में कुछ ही अंतर होते हैं, जैसे जगुआर का मुंह तेंदुए से बड़ा होता है. इसके शरीर पर धब्बे खुले होते हैं. जबकि तेंदुए के शरीर पर धब्बे काले रंग के होते हैं.
- शेरःशेर को जंगल का राजा कहा जाता है. दिल्ली जू में शेर में माहेश्वर-महागौरी और सुंदरम-शैल्जा की जोड़ी है. शेर के कंधे पर बाल होते हैं. जबकी फीमेल शरनी की कंधे पर बाल नहीं होते हैं.
ये भी पढ़ें:
- दिल्ली के चिड़ियाघर में 'शंकर' हाथी बंधन से मुक्त, उसके लिए फीमेल पार्टनर की तलाश जारी
- दिल्ली चिड़ियाघर में 22 जानवर हैं सिंगल, प्रजनन पर ब्रेक - DELHI NATIONAL ZEOLOGICAL PARK