पटना : क्या बिहार में समय से पहले ही विधानसभा चुनाव होंगे. दरअसल जिस प्रकार से नीतीश सरकार के मंत्री ने बयान दिया उससे सरगर्मी बढ़ गयी है. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह फैसला चुनाव आयोग को लेना है.
'NDA पूरी तरह से तैयार है' : बता दें कि, बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होना है, हालांकि समय से पहले ही चुनाव होने की चर्चा भी हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि चुनाव जब भी हो नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए तैयार है.
''चुनाव हो या विपक्ष की कोई भी चुनौती, एनडीए इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है. अब चुनाव कराना यह सब तो तकनीकी बात है. चुनाव आयोग फैसला लेगा.''-विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री, बिहार
PM की यात्रा को लेकर चर्चा गर्म :असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में कार्यक्रम होना है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ही यह चर्चा है कि समय से पूर्व चुनाव को लेकर एनडीए फैसला ले सकता है. इसको लेकर अंदर-ही-अंदर पक्ष से लेकर विपक्ष तक तैयारी में जुटा है. बैठक, यात्रा, संवाद सभी तरह के कार्यक्रम संचालित हो रहे है.