जबलपुर।हाथियों को फिर से जंगल में छोड़ने के बारे में राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर में पेश की गयी रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2024 में दो जंगली हाथियों को पकडा गया था. इसमें से 10 वर्षीय हाथी को शीघ्र छोड़ दिया जाएगा. दूसरे हाथी की उम्र 25 साल है. उसकी ट्रेनिंग में कुछ समय लगेगा. ट्रेंड होने पर इसे भी छोड़ दिया जायेगा. हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल तथा जस्टिस देव नारायण मिश्रा ने याचिका पर अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को निर्धारित की है.
ये है केंद्रीय पर्यावरण विभाग की गाइडलाइन
गौरतलब है कि रायपुर निवासी नितिन सिंघवी ने याचिका में कहा है "जंगली हाथी संरक्षित वन्य प्राणियों की प्रथम सूची में आते हैं. इन्हें पकड़े जाने के बाद टाइगर रिजर्व में भेजकर ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग के दौरान इन हाथियों को यातनाओं का सामना करना पड़ता है, जबकि केंद्रीय पर्यावरण विभाग की गाइडलाइन के अनुसार जंगली हाथियों को पकड़ना अंतिम विकल्प होना चाहिए. मध्य प्रदेश में जंगली हाथियों को पकड़कर टाइगर रिजर्व में भेज दिया जाता है. अंतिम विकल्प को पहले विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है."
ये खबरें भी पढ़ें... |