सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक महिला अपने पति का सुसाइड नोट लेकर पुलिस थाने पहुंची. महिला के मुताबिक उसका पति शुक्रवार 30 अगस्त से लापता है और एक सुसाइड नोट छोड़कर गया है. जिसमें पुलिस पर भी सवाल उठाए गए हैं.
क्या है मामला ?
ये मामला जिला सिरमौर के पांवटा साहिब का है जहां एक महिला अपने पति का सुसाइड नोट लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची क्योंकि इस नोट में मारपीट के एक मामले में उचित कार्रवाई ना करने का आरोप पुलिस पर लगाया गया है. अब पुलिस भूपेंद्र सिंह नाम के शख्स को ढूंढने में जुट गई है. भूपेंद्र को हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर पर यमुना नदी पर बने पुल पर कुल्हाल बैरियर पर सीसीटीवी में देखा गया है. पुलिस टीमें रवाना भी कर दी गई हैं.
लापता हुए भूपेंद्र की पत्नी के मुताबिक हाल ही में उसे पति के साथ हुई मारपीट के एक मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे आहत होकर उसने ये कदम उठाया है. नोट के मुताबिक भूपेंद्र सिंह पांवटा साहिब के एक होटल में काम करता है. बीती 22 अगस्त को दो साथी कर्मचारियों ने मामूली कहासुनी पर भूपेंद्र की पिटाई कर दी. जिसमें भूपेंद्र को चोटें भी आईं, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया था. भूपेंद्र ने इस मारपीट की शिकायत पुलिस में भी दर्ज करवाई.
अब भूपेंद्र लापता है