छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पति की हत्या करने वाली पत्नी अरेस्ट, चावल बेचने को लेकर था विवाद - WIFE MURDERED HUSBAND

जशपुर में पति की हत्या करने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Wife murdered husband arrested
पति की हत्या करने वाली पत्नी अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 12, 2024, 7:11 PM IST

जशपुर :घरेलू विवाद में गमछा से पति का गला घोंट कर हत्या करने वाली आरोपी पत्नी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. हत्या के बाद महिला जंगल के अंदर जाकर छिप गई थी.लेकिन जब उसे भूख और प्यास लगी तो उसे जंगल से निकलकर बाहर आना पड़ा.जैसे ही महिला 24 घंटे बाद जंगल से बाहर आई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मामला जिले के सोनक्यारी चौकी क्षेत्र के चिरोटोली गांव का है.


चावल बेचने को लेकर था विवाद :एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि घटना 11 नवंबर की है. प्रार्थी मद्रास राम ने चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि सुबह लगभग 7 बजे अपने छोटे भाई वकील राम और उसकी पत्नी बिरसी बाई की लड़ाई हुई थी.जिसकी आवाज सुनकर वो बाहर निकला. उसने देखा कि बिरसी बाई और वकील राम चावल बेचने के नाम पर आपस में झगड़ा कर रहे हैं. विवाद के दौरान अचानक बिरसी बाई ने वकील के गले में लटके हुए गमछा को पकड़ लिया और उसे गले में लपेट कर वकील राम को घसीटने लगी.भाई को बचाने के लिए मद्रास राम दौड़ कर सहायता के लिए पहुंचा और बिरसी बाई को रोकने का प्रयास किया. लेकिन गुस्से में आपा खो चुकी बिरसी बाई अपने पति वकील राम के गले में गमछा लपेट कर घसीटती रही.जब तक मद्रास राम अपने भाई को छुड़ाता उसकी मौत हो चुकी थी.

पति की मौत होने की भनक पाते ही आरोपित पत्नी बिरसी बाई घर से भाग गई.घटना की सूचना पर सोनक्यारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. मौके से फरार हुई आरोपित महिला की तलाशी के लिए तीन टीम का गठन किया गया. लेकिन टीम के लाख प्रयास के बाद भी आरोपित बिरसी बाई का पता नहीं चला. आखिर में मंगलवार की सुबह बिरसी बाई गांव के पास घुमने की सूचना सोनक्यारी पुलिस को मिली.कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपिता को पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया-शशिमोहन सिंह, एसपी

पति की हत्या करने वाली पत्नी अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

भूख ने पुलिस तक पहुंचाया :बिरसी बाई के मुताबिक वो गांव के पास जंगल में जाकर छिप गई थी. भूख लगने पर वो जंगल से निकल कर गांव के पास पहुंची. पुलिस ने आरोपित महिला से हत्या में इस्तेमाल गमछा जब्त कर लिया है. वहीं भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के अंर्तगत हत्या का अपराध पंजीबद्व करते हुए आरोपित महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है.

कोरिया में बाघ की संदिग्ध मौत पर एक्शन, बीट प्रभारी और वन आरक्षक सस्पेंड
वन रक्षकों से मारपीट युवक को पड़ा महंगा, अवैध घर को किया जमींदोज
सिद्ध बाबा पहाड़ पर दंतैल हाथी का आतंक, वन विभाग ने जारी की चेतावनी


ABOUT THE AUTHOR

...view details