नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में एक व्यक्ति ने ईंट से सिर पर वार कर पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही सेक्टर-63 पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी ने बताया कि दोनों की शादी दस साल पहले हुई थी. आरोपी हरेंद्र शराब पीने का आदी है. इसको लेकर उसका अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था. सोमवार रात भी आरोपीे नशे में धुत होकर घर पहुंचा और पत्नी को सिर में तेल लगाने के लिए बोला. पत्नी ने कहा कि वह खाना बनाने के बाद तेल लगा देगी. इतनी सी बात पर उसने ईंट से वार कर पत्नी को लहूलुहान कर दिया.
आस पड़ोस के लोगों ने महिला की चीख सुनकर उसे तुंरत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया, हालांकि बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मृतक महिला के करीबियों और परिजनों से मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए बोला है. पूछताछ में सामने आया है कि दोनों की तीन बेटियां हैं. सबसे छोटी बच्ची की उम्र महज 1.5 साल है. बड़ी बेटी 8 साल और बीच वाली 5 साल की है.
पुलिस का दावा है कि वारदात के समय मृतक महिला की तीनों बेटियां वहां मौजूद थीं. दो बेटियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी है कि उसके पिता ने मां के सिर पर ईंट से वार कर घायल कर दिया था.
भूमि दिलाने की एवज में एक करोड़ हड़पे: नोएडा में एक प्रोजेक्ट के लिए 60 करोड़ में भूमि बेचने का सौदा कर एडवांस में मिले एक करोड़ रुपये हड़पने के मामले में आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-24 में मंगलवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है. नोएडा के सेक्टर-12 स्थित मेसर्स एसोटेक लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि राधेश्याम शर्मा ने न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि ब्लू वाटर इंटरप्राइजेज के पार्टनर सत्यप्रिय लखोटिया मार्च 2014 में उनके कार्यालय में आए और कंपनी के एमडी एवं अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की.
तब, संबंधित पदाधिकारी के साथ मीटिंग करते हुए जमीन के दस्तावेज की फोटो कॉपी भी दिखाई. भूमि के दस्तावेज की फोटो कॉपी देखने के बाद कंपनी के एमडी और उच्च अधिकारियों ने उसके लुभावने वादों पर विश्वास करते हुए 1 अप्रैल को ही एक एमओयू संपादित कर दिया. जिसके तहत कुल 60 करोड़ की भूमि के क्रय के संबंध में सत्यप्रिय को इसका दस प्रतिशत देने की बात तय हुई. बतौर एडवांस उसको कंपनी की ओर से एक करोड़ का भुगतान आरटीजीएस के द्वारा कर दिया गया.
किशोरी को अगवा करने के मामले में दो पर मुकदमा दर्ज: सेक्टर-18 में चिकित्सक को दिखाकर लौट रही महिला के गले से सोने की चेन लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. पीड़ित महिला के बेटे ने सेक्टर-20 थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है. वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं.
पुलिस को दी शिकायत में नोएडा एक्सटेंशन निवासी धीरज कुमार वर्मा ने बताया कि बीते माह 28 अप्रैल को वह साढ़े चार बजे के करीब अपनी मां और पत्नी को लेकर सेक्टर-18 में चिकित्सक को दिखाने गए थे. धीरज ने कार हल्दीराम रेस्टोरेंट के सामने पार्क कर दी. शिकायतकर्ता की मां जब चिकित्सक को दिखाकर पार्क में खड़ी कार के पास आ रही थीं, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली. चेन की कीमत एक लाख रुपये से ऊपर थी. दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था. महिला के शोर मचाने पर घटनास्थल पर लोग एकत्र हो गए, पर तबतक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने लूट की घटना को चोरी में दर्ज किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की पहचान की जा रही है.