कोटा : कोटा में एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई है. खुशियों से भरे दिन में जब पति देवेंद्र संदल अपने रिटायरमेंट के जश्न में थे, इसी दौरान उनकी पत्नी दीपिका ये दुनिया छोड़कर चली गई. देवेंद्र ने अपनी पत्नी की बिगड़ी सेहत को देखते हुए वॉलंटरी रिटायरमेंट का आवेदन किया था, ताकि वह अपनी पत्नी का ख्याल रख सकें उनके साथ समय बिता सकें. उनका वीआरएस स्वीकृत भी हुआ. वह मंगलवार को रिटायरमेंट के बाद अपने जीवन के अगले पड़ाव की शुरुआत पत्नी के साथ करने वाले थे, लेकिन संयोग देखिए उसी दिन रिटायरमेंट समारोह में खुशियों के बीच उनकी पत्नी दीपिका ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
रिटायरमेंट समारोह में पड़ा दिल का दौरा : यह दुखद घटनाक्रम शास्त्री नगर के दादाबाड़ी इलाके का है. देवेंद्र के करीबी पड़ोसी गिरीश गुप्ता ने बताया कि देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयर हाउस में मैनेजर थे. मंगलवार को उनके कार्यालय में रिटायरमेंट समारोह आयोजित किया गया था. समारोह के दौरान दीपिका भी वहां मौजूद थीं. सभी लोग देवेंद्र को शुभकामनाएं दे रहे थे, लेकिन इस खुशी के पल में अचानक दीपिका कुर्सी पर बैठी-बैठी गिर गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजफैड के कार्यवाहक क्षेत्रीय निदेशक विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि दीपिका के अचानक गिरने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.