महराजगंज:जिले केपरसा मलिक थाना क्षेत्र के सेवतरा गांव में रविवार को पति के साथ मायके में शादी व मुंडन कार्यक्रम में आई थी, फिर महिला डीजे पर पति के साथ जमकर डांस किया. हर तरफ खुशी का माहौल था. कार्यक्रम के बाद पति के साथ पति के मामा के घर सोने चली गई. सुबह उसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिली और पति मौके से फरार था. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था. महिला के मायके वालों ने हत्या का अंदेशा जताया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरजादपुर टोला सेवतरा निवासी गौतम प्रसाद अपनी पुत्री गुंजा (20) की शादी जनवरी 2023 को थाना नौतनवां निवासी रवि पुत्र जगदीश प्रसाद के साथ किया था. गुरुवार को गौतम प्रसाद के पट्टीदारी में शादी थी. शनिवार को घर में मुण्डन संस्कार था. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुंजा अपने पति रवि के साथ सेवतरा पहुंची थी.
परिजनों के मुताबिक शनिवार को मुण्डन कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ. रात्रि भोज के बाद पति-पत्नी देर रात तक डीजे पर डांस किए. उसके बाद बगल में स्थित पति के मामा महेंद्र प्रसाद के घर गुंजा व रवि सोने चले गए. सुबह काफी देर तक दोनों जब कमरे से बाहर नहीं निकले, तो रवि की मामी ज्ञानमती आवाज लगाते हुए कमरे के पास पहुंची. देखी कि गुंजा मृत अवस्था में पड़ी हुई है और उसका पति गायब था.
वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच-पड़ताल में जुट गई. जांच में गुंजा के गले पर निशान देखा गया है. गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.