फिरोजाबाद:जिलेमें बीमारी से पति की मौत से आहत पत्नी ने खुद की भी जीवन लीला समाप्त कर ली. पति की मौत के 24 घंटे बाद ही उसने जान दे दी. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. दंपति की मौत से उनका डेढ़ साल का बच्चा अनाथ हो गया है. इस घटना से आसपास रहने वाले सभी लोग स्तब्ध हैं.
घटना उत्तर थाना क्षेत्र के झलकारी नगर की है. दरअसल, यहां रहने वाले रूपेश बघेल पिछले 6 महीने से लिवर इन्फेक्शन से पीड़ित थे. लंबा इलाज चलने के बाद कल गुरुवार को उनकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर उनकी पत्नी रीना काफी सदमे में थी. रूपेश की शादी 3 साल पहले ही रीना से हुई थी. दंपित को डेढ़ साल का एक बेटा भी है. पति की मौत की जानकारी जैसे ही पत्नी को मिली, वह सुध-बुध खो बैठी. रुपेश के परिजन जब उनकी अस्थियां बटोरने के लिए श्मशान गए थे, इसी दौरान रीना ने अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली.