बिजनौर :जिले के धामपुर इलाके में 9 दिन पहले हुई पति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गर्दन पर धारदार हथियार से वारकर उसे मार डाला. इसके बाद दोनों ने उसकी लाश गटर में डाल दी. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. महिला के दो बच्चे भी हैं.
पति की गर्दन पर किया धारदार हथियार से वार
धामपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने 30 जनवरी को महेंद्र सिंह का शव नग्न अवस्था में बगदाद स्थित एक कॉलेज के गटर से बरामद किया था. पुलिस तभी से इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी थी. छानबीन में पता चला कि मृतक महेंद्र की पत्नी कमलेश का पास के ही तिबड़ी गांव के रहने वाले मनोज से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महेंद्र को पत्नी के अवैध संबंध का पता चल गया था. इस पर पत्नी कमलेश ने अपने प्रेमी मनोज के साथ पति की हत्या की साजिश रची. दोनों ने मौका देख महेंद्र की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.इसके बाद दोनों महेंद्र का शव लेकर बगदाद मार्ग स्थित फार्मेसी कॉलेज के पास पहुंचे. यहां महेंद्र का शव कॉलेज के गटर में डाल दिया. इसके बाद दोनों चुपचाप घर लौट गए. महेंद्र के दो बच्चे भी हैं.