उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्वॉयफ्रेंड के इश्क में डूबी महिला ने कराया पति का मर्डर, चारों हत्यारे गिरफ्तार - firozabad crime news - FIROZABAD CRIME NEWS

फिरोजाबाद में 18 मई को एक शख्स की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

पति की हत्या में प्रेमी समेत महिला हुई गिरफ्तार
पति की हत्या में प्रेमी समेत महिला हुई गिरफ्तार (PHOTO Credit: Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 5:56 PM IST

सर्वेश कुमार मिश्रा, एसपी सिटी. (VIDEO Credit: Etv Bharat)

फिरोजाबाद:जिले में 18 मई 2024 को एक शख्स की हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया. वारदात के पीछे पति-पत्नी और वो की कहानी सामने आई. महिला ने ही अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कराई थी. पुलिस ने इस मामले में पत्नी, उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, इस मामले में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 18 मई 2024 को उत्तर थाना क्षेत्र में जलेसर रोड शनिदेव मंदिर के पास एक खेत से शव बरामद हुआ था. उसकी शिनाख्त जॉनी पुत्र सत्यप्रकाश निवासी सरजीवन नगर थाना रामगढ़ के रूप में हुई थी. जॉनी दो दिन पहले लापता हुआ था. उसकी गुमशुदगी जॉनी की पत्नी ज्ञानदेवी ने दर्ज कराई थी. जब जॉनी का शव बरामद हुआ, तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उजागर हुआ कि जॉनी की हत्या गला दबाकर की गई थी.

एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब इस मामले की तहकीकात की, तो पता चला कि जॉनी के घर जय सिंह यादव निवासी गांव जारखी थाना टूंडला का आना-जाना था. पुलिस ने जब जयसिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो जय सिंह ने बताया कि उसने ही जॉनी की हत्या अपने दो दोस्त प्रांशु और योगेश के साथ मिलकर की थी. साथ ही इस पूरे षड्यंत्र में जॉनी की पत्नी ज्ञानदेवी भी शामिल थी.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि जय सिंह का ज्ञानदेवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ज्ञानदेवी के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई, तो ज्ञानदेवी ने यह खतरनाक योजना बनाई. जय सिंह ने अपने दोस्त योगेश, प्रांशु की मदद से पहले जॉनी को शराब पिलाई, फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. जॉनी की हत्या के आरोप में पत्नी ज्ञानदेवी, उसके प्रेमी जय सिंह, प्रांशु और योगेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें :ननदोई के प्यार में कर दी बगावत, पति को धोखा देकर भागी अमेरिका - Lucknow Crime NEWS

यह भी पढ़ें :आगरा में नाबालिग से रेप; वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, जानें क्या कह रही पुलिस - agra crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details