छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में विधवा विधुर और युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए सीएम विष्णु देव साय - MAN WOMAN INTRODUCTION CONFERENCE

23वें राज्य स्तरीय युवक युवती और विधवा विधुर परिचय सम्मेलन का आगाज रायपुर में हुआ.

man woman introduction conference
परिचय सम्मेलन में शामिल हुए सीएम विष्णु देव साय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2024, 7:34 PM IST

Updated : Nov 17, 2024, 10:52 PM IST

रायपुर: फंडहर के खेल मैदान में 23वें राज्य स्तरीय युवक युवती और विधवा विधुर परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है. आदर्श विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम साय भी शामिल हुए. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि मेरी छत्तीसगढ़ी आप लोगों को सूट नहीं करेगी. मैं तो जशपुर का रहने वाला हूं. मुझपर झारखंडी भाषा का भी असर हो जाता है. सीएम ने कहा कि आप लोगों को छत्तीसगढ़िया और झारखंडी भाषा का मिला जुला मिश्रण सुनने में बढ़िया लगेगा.

परिचय सम्मेलन में शामिल हुए सीएम: सीएम ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि यहां पर 12 जोड़ों की शादी संपन्न हुई है. मुझे आप लोगों ने बुलाया ये मेरे लिए भी गौरव की बात है. जिन लोगों की शादी यहां संपन्न हुई है उनको मेरा आशीर्वाद है. शुभकामनाएं हैं वो हमेशा खुश रहें. साय ने कहा कि इस तरह के आयोजन हो रहे हैं ये अच्छी बात है. समाज में इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए. सीएम ने कहा कि समाज को शिक्षित होना पड़ेगा. सीएम ने कहा कि आजकल के बच्चे मोबाइल पर ज्यादा वक्त बिताते हैं. परिवार के बड़ों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

परिचय सम्मेलन में शामिल हुए सीएम विष्णु देव साय (ETV Bharat)
परिचय सम्मेलन में शामिल हुए सीएम विष्णु देव साय (ETV Bharat)

तीर्थ दर्शन योजना होगी शुरु: सीएम ने कहा कि आज मेरी तबीयत ठीक नहीं है. डॉक्टर से दिखाकर आ रहा हूं. आज मेरा झारखंड का भी दौरा था लेकिन नहीं जा सका. आप लोगों से मिलना लिखा था सो यहां चला आया. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बने अभी सिर्फ एक साल हुए हैं. एक साल के भीतर ही हमने मोदी की गारंटी पूरा करने की कोशिश शुरु कर दी है. कई गारंटी पूरी भी कर दी है. सीएम ने कहा कि रमन सिंह की सरकार के वक्त तीर्थ यात्रा योजना शुरु हुई थी. हम उस योजना को हमारी सरकार आगे बढ़ाने वाली है. योजना को हम फिर से शुरु करने जा रहे हैं. 60 साल से ऊपर के जितने भी लोग हैं उनको जहां भी तीर्थ के लिए जाना होगा हम भेजेंगे.

कुम्हारी में सोनकर समाज का परिचय सम्मेलन, सीएम भूपेश हुए शामिल
बालोद: साहू समाज का परिचय सम्मेलन, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
मंच से विधायक शकुंतला साहू का रंग और कद क्यों बताने लगे सीएम बघेल ?
Last Updated : Nov 17, 2024, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details