पटना:पूर्णिया सांसद पप्पू यादवको लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सोमवार सुबह लगभग 9:25 बजे फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई और लफड़े में नहीं पड़ने को कहा गया. आखिर इस गैंग के निशाने पर पप्पू यादव कैसे आ गए, ये जानने के लिए आपको बीते कुछ दिनों के पूर्णिया सांसद के सोशल मीडिया एक्स पर डाले गए पोस्ट को जानना होगा.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर भड़के थे पप्पू यादव: 13 अक्टूबर को पप्पू यादव ने सबसे पहला ट्वीट किया. जब बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी. मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कही थी ये बात: पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी के मर्डर को शर्मनाक बताया था. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का मर्डर महाराष्ट्र में महाजंगलराज का शर्मनाक प्रमाण है. बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या दु:खद है. बीजेपी गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख वाले नेताओं की रक्षा नहीं कर पा रही है तो आमलोगों का क्या होगा?
बाबा सिद्दीकी के बेटे से की थी मुलाकात:वहीं 25 अक्टूबर को पप्पू यादव ने तीसरा ट्वीट किया. ट्वीट में पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीक़ी साहब के सुपुत्र जिशान जी से मिला! मैं हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हूं. बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले. उनके हत्यारों और साज़िशकर्ताओं का ख़ात्मा हो. कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं!
सलमान खान को लेकर कही थी ये बात:वहीं 25 अक्टूबर को पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा कि मुंबई से लौट रहा हूं। शहर से दूर शूटिंग में व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान खान से मुलाकात नहीं हो पाई. उन्हें भी आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना! उनसे फोन पर लंबी बात हुई,वह निडर निर्भीक हैं. अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता बताया! हर परिस्थिति में मैं साथ हूं.