रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार ने शेप लेना शुरू कर दिया है. 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाले विशेष सत्र की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. 09 दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. इसके लिए प्रो. स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर चुन लिया गया है. सरकार गठन के बाद 10 दिसंबर को राज्यपाल संतोष गंगवार के अभिभाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. 11 दिसंबर को सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. इसी दिन अनुपूरक बजट भी पेश करने की तैयारी की गई है. 12 दिसंबर को विशेष सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, सरकार का उत्तर और मतदान होगा. इस बार सदन के भीतर 20 नए विधायक नजर आएंगे. इनमें पहली बार चुनाव जीतने वाली 05 महिला विधायक भी होंगी.
कौन बनेंगे झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष
अब सवाल है कि षष्टम झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष कौन बनेंगे. सरकार के स्तर पर अबतक इसका खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रो. स्टीफन मरांडी के प्रोटेम स्पीकर के रूप में मनोनयन से साफ हो गया है कि किसी और को स्पीकर की जिम्मेदारी दी जाएगी.
एक बात स्पष्ट है कि पिछली सरकार की तरह इस सरकार में भी झामुमो कोटे से ही स्पीकर का चुनाव होगा. सूत्रों के मुताबिक नाला से झामुमो विधायक रबीन्द्रनाथ महतो को दोबारा स्पीकर पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. क्योंकि उन्होंने बहुत कुशलता के साथ अपना पहला कार्यकाल पूरा किया था.
रबीन्द्रनाथ महतो का चयन होने पर इंदर सिंह नामधारी के बाद लगातार दूसरी बार स्पीकर बनने वाले दूसरे विधायक बन जाएंगे. साथ ही पदभार ग्रहण करते ही रबीन्द्रनाथ महतो के नाम सबसे ज्यादा समय तक स्पीकर के पद पर बने रहने का रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा.
सदन में दिखेंगे नए चेहरे
इस बार सदन में 20 नए विधायक चुनकर आए हैं. इनमें पांच महिला विधायक हैं, जो पहली बार विधानसभा पहुंचीं हैं. इस सदन के लिए एक और गौरव की बात ये है कि राज्य गठन के बाद पहली बार 12 महिला विधायक चुनाव जीती हैं. पहली बार चुनाव जीतने वाले विधायकों में सबसे ज्यादा भाजपा से 07, झामुमो से 06 विधायक हैं. इसके अलावा कांग्रेस से 03, राजद के 01 और माले से 01, आजसू के 01 और जेएलकेएम के 01 विधायक हैं.
भाजपा के नए विधायकों की सूची
- जमशेदपुर पूर्वी-भाजपा-पूर्णिमा साहू
- झरिया-भाजपा-रागिनी सिंह
- हजारीबाग-भाजपा-प्रदीप प्रसाद
- बाघमारा-भाजपा-शत्रुघ्न महतो
- सिमरिया-भाजपा-कुमार उज्ज्वल
- बड़कागांव-भाजपा-रौशनलाल चौधरी
- जमुआ-भाजपा-मंजू कुमारी