बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कौन होगा महाराजगंज से कांग्रेस का उम्मीदवार, सिग्रीवाल को पटखनी देने की रेस में कन्हैया भी! - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Maharajganj Lok Sabha constituency महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र सारण और सिवान जिला के कुछ इलाकों को मिलाकर बना है. यहां छठे फेज में 25 मई को वोटिंग होगी. चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. एनडीए की ओर से भाजपा ने निर्वतमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर दांव लगाया है तो कांग्रेस में अभी माथापच्ची चल रही है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन-कौन टिकट की रेस में आगे चल रहे हैं.

Maharajganj
Maharajganj

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 5:10 PM IST

छपराः लोकसभा चुनाव में बिहार में इंडिया गठबंधन में टिकटों के बंटवारे को लेकर अभी भी मामला फंसा हुआ है. कई जगहों पर अभी भी उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं हो पाया है. महाराजगंज लोकसभा सीट इस बार कांग्रेस के खाते में गयी है. लेकिन, कांग्रेस आलाकमान अभी तक उम्मीदवार का नाम तय नहीं कर पाया है. लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन की ओर से राजद का उम्मीदवार मैदान में उतरा था.

कौन होगा महाराजगंज से कांग्रेस का उम्मीदवारः महाराजगंज सीट से उम्मीदवार का नाम तय करने को लेकर प्रदेश स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर तक माथापच्ची चल रही है. महाराजगंज की सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में कन्हैया कुमार का नाम आगे चल रहा है. कन्हैया भूमिहार जाति से आते हैं. दूसरा नाम विजय शंकर दुबे का है, जो ब्राह्मण जाति से आते हैं. तीसरा नाम सुशांत कुमार सिंह का है. सुशांत राजपूत जाति से आते हैं.

महाराजगंज को दूसरा चितौड़गढ़ कहा जाताः महाराजगंज सीट राजपूत बाहुल्य सीट है. महाराजगंज में जीत दर्ज करने वाले ज्यादातर सांसद राजपूत जाति के रहे हैं. यहां 14 से ज्यादा बार राजपूत जाति के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. महाराजगंज की चार विधानसभा क्षेत्र मांझी, एकमा, बनियापुर और तरैया सारण जिला में आता है. मशरख, तरैया और कईअन्य क्षेत्र हैं जो राजपूत बाहुल्य क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. इसलिए राजपूत उम्मीदवार के रूप में सुशांत कुमार सिंह लगातार इस सीट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं.

क्या है जातीय समीकरणः महाराजगंज लोकसभा में बनियापुर, एकमा, मांझी, गोरियाकोठी, तरैया और महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र है. इस लोकसभा क्षेत्र में 18,07,768 मतदाता है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8,50,372 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9,57,347 है. महाराजगंज में राजपूत वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है. दूसरे स्थान पर भूमिहार और तीसरे स्थान पर यादव चौथे पर ब्राह्मण हैं. मुस्लिम वोटों की भी संख्या अच्छी खासी है.

हैट्रिक पर सिग्रीवालः सारण प्रमंडल में लोकसभा की चार सीट हैं. सारण संसदीय सीट पर एनडीए और भाजपा के उम्मीदवार के रूप में राजीव प्रताप रूढ़ी और राजद के उम्मीदवार के रूप में लालू प्रसाद यादव की सुपुत्री रोहिणी आचार्य चुनाव मैदान में है. इसी प्रमंडल की एक महत्वपूर्ण सीट महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भाजपा के उम्मीदवार हैं. वे सीटिंग सांसद हैं. उन्होंने प्रभुनाथ सिंह और उनके पुत्र रणधीर कुमार सिंह को चुनाव में हराया है. हैट्रिक लगाने के लिए एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'सियासत नहीं सेवा कर रहा हूं, फिर मिलेगा सारण की जनता का आशीर्वाद'-राजीव प्रताप रूडी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करूंगा', नवादा में बोले नीतीश - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details