उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां रील बनाने के दौरान एक युवक की 150 फीट की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में पहाड़ पर रील बनाते समय पैर फिसलने से युवक 150 फीट की ऊंचाई से पानी में गिर गया था. हादसा गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के लाई गांव में घटित हुआ है.
रील बनाते समय हुआ दर्दनाक हादसा :नागरिक सुरक्षा विभाग के गोताखोर नरेश चौधरी ने बताया कि गोवर्धन विलास थाना इलाके में करीब डेढ़ सौ फीट ऊंची पहाड़ी से युवक नीचे गिर गया. यहां पानी गहरा होने के कारण युवक डूब गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस और नागरिक सुरक्षा विभाग के गोताखोर मौके पर पहुंचे. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद मृतक युवक के शव को पानी से निकाला गया. फिलहाल पुलिस की टीम ने शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इस दर्दनाक हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है.