उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीने पर पत्नी ने टोका तो पति ने मार दी गोली, मौके पर ही मौत, तमंचा बरामद

राजधानी के मलीहाबाद में पारिवारिक विवाद के कारण कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नशे में धुत पति ने पत्नी पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

ि्
ि्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 8:33 AM IST

लखनऊ में शराबी पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या.

लखनऊ :राजधानी के मलीहाबाद में पारिवारिक विवाद के कारण कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नशे में धुत पति ने पत्नी पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की आठ साल पहले शादी हुई थी. दोनों की एक छह साल की बेटी भी है.

जानकारी के मुताबिक आठ वर्ष पहले तिलसुवा गांव निवासी चंद्रभान यादव ने अपनी बेटी वर्षा यादव (25) की शादी मलिहाबाद के सरावा गांव निवासी ऋषि यादव से की थी. मृतका के परिजनों के अनुसार ऋषि शराब पीकर वर्षा से आए दिन मारपीट करता था. पेशे से वह दिहाड़ी मजदूर था. सोमवार शाम को वह शराब के नशे में घर पहुंचा. जिस पर वर्षा से उसका शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया. आरोप है कि ऋषि ने 12 बोर के तमंचे से सिर पर फायर झोंक दिया और वह अचेत होकर गिर पड़ी. ऋषि के परिजन घटना की जानकारी वर्षा के पिता सहित पुलिस को देते हुए सीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थानां प्रभारी मलीहाबाद सुरेश सिंह ने बताया कि परिवारिक कलह के कारण पति ने पत्नी पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ऋषि को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा बरामद कर लिया है. इस घटना के वर्षा के परिजनों और मासूम बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें : फिर निशाना बनी वंदे भारत एक्सप्रेस, बछरावां के पास अराजकतत्वों ने किया पथराव, शीशे टूटे

यह भी पढ़ें : देवी लक्ष्मी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details