झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे तो पति ने उतारा मौत के घाट - Murder in Garhwa - MURDER IN GARHWA

Murder of wife in Garhwa. झारखंड के गढ़वा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. शराब के लिए पैसे के विवाद में यह घटना होने की बात कही जा रही है.

Murder of wife in Garhwa
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By IANS

Published : May 15, 2024, 4:57 PM IST

गढ़वा:झारखंड के गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र स्थित पचौर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने पति को शराब पीने के लिए पैसे देने से मना कर दिया था.

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस से छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है. मृतका के ससुराल वाले घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं.

मृतका के पिता ने बताया कि घर में शाम को चिकन बना था. आरोपी दामाद ने शराब पीने के लिए उनकी बेटी से पैसे मांगे जिसे लेकर बकझक हुई और उसने मेरी बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि दो साल पहले उनकी बेटी की शादी संजय राम से हुई थी. शादी के बाद से ही उनका दामाद शराब पीने के लिए पैसों के लिए जिद करता था. पैसा नहीं देने पर वह उसे प्रताड़ित करता था. मुझे अपनी बेटी के लिए न्याय चाहिए. ग्रामीणों ने बताया कि संजय की यह दूसरी शादी थी. पहली पत्नी की मृत्यु के बाद संजय ने दूसरी शादी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details