छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिवाली कब है, धनतेरस कब है, भाईदूज कब मनाएं, नोट करें तारीख और दूर करें कंफ्यूजन

DIWALI DATE 2024 पांच दिन चलने वाला दीपावली का पर्व 29 अक्टूबर से शुरू होगा और 3 नवंबर तक चलेगा.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

When is Diwali
दशहरा के बाद दीपावली की तैयारी (ETV BHARAT)

दिवाली 2024: कार्तिक मास की अमावस्या को दीवाली मनाई जाती है. इस साल 1 नवंबर को दीवाली है. दिवाली का पर्व धनतेरस से शुरू होता है. दिवाली के दिन शाम को माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी को धन और सुख समृद्धि की देवी माना जाता है. दीपावली को रोशनी का त्यौहार भी कहा जाता है. इस दिन सभी लोग अपने घर और आंगन में दीप प्रज्ज्वलित करते हैं.

दीपावली पर घर की सफाई करें: दीपावली पर लोगों को घर की साफ सफाई करनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि घर में साफ सफाई होने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती है. इससे घर में धन्य धान्य में वृद्धि होती है. साफ सफाई के बाद घर को खूबसूरत तरीके से सजाना चाहिए. सजे संवरे घर में माता रानी आती हैं और उस घर के जातक पर कृपा बरसाती हैं.

दिवाली पर शाम में होता है लक्ष्मी पूजन: दीपावली पर शाम में लक्ष्मी पूजन होता है. इस दिन साफ कपड़े पहनकर घर के पुरुष और महिला सदस्यों को लक्ष्मी पूजा में शामिल होना चाहिए. इससे घर में सुख समृद्धि आती है और घर का विकास होता है.

धनतेरस 2024: धनतेरस को धनत्रयोदशी भी कहा जाता है. धनतेरस से ही दीपावली पर्व की शुरुआत होती है. धनतेरस पर धन के देवता कुबेर और लक्ष्मी माता की पूजा की जाती है. 29 अक्टूबर को धनतेरस है. धनतेरस पर बर्तन, सोना चांदी के आभूषण खरीदना शुभ माना गया है. धनतेरस पर झाड़ू खरीदना भी शुभ माना जाता है.

गोवर्धन पूजा 2024: गोवर्धन पूजा 2 नवंबर को है. गोवर्धन पूजा को अन्नकूट भी कहते हैं. इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है. उत्तर भारत से लेकर राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत दक्षिण भारत में गोवर्धन पूजा का खास महत्व है.

भाई दूज 2024: 3 नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए पूजा करती हैं.

दीपावली में पटाखा दुकान के लिए एडवाइजरी, पढ़िए पूरी डिटेल्स

अक्टूबर में व्रत-त्योहारों की महीने भर धूम, जानें कब है नवरात्रि, करवा चौथ और दीपावली

दिवाली से पहले सोने के भाव में गिरावट, खरीदने से पहले जानें अपने शहर का ताजा रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details