सोनीपत:हरियाणा में किसानों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अनाज मंडियों में किसानों की फसलों का उठान धीमी गति से हो रहा है. इधर खेतों में फसलें जलकर रा हो रही हैं. रविवार को करनाल और दादरी में किसानों की खड़ी फसलें आग की भेंट चढ़ गई और किसानों की साल भर की मेहनत आग में खाक हो गई. वहीं, अब सोनीपत के नासिरपुर गांव से खबर है कि 40 एकड़ फांस में आग लग गई. सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सारी फांस जलकर राख हो गई.
गेहूं का फांस जलकर राख: नासिरपुर के किसानों ने बताया कि चौलका के खेत में गेहूं के फांस में आग लग गई. आसपास के किसानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई. हवा तेज होने के कारण पास लगते खेत भी आग की चपेट में आ गए. जिसके चलते आग फैलते हुए खांडा गांव के खेतों तक पहुंच गई. किसानों ने ट्रैक्टर से जमीन की खुदाई कर आग को काबू करने का प्रयास किया.