धौलपुर. जिले में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम करवट बदला, जिसके बाद तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. वहीं, जिले के मनिया क्षेत्र में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि की वजह से फसलों को खासा नुकसान हुआ है. क्षेत्र में गेहूं, सरसों और आलू की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है.
किसानों ने बताया कि यहां होली के बाद से ही मौसम का मिजाज बदल रहा था. तेज धूप के साथ बादलों की लुका छुपी देखी जा रही थी. इसी बीच शुक्रवार शाम को अचानक मौसम बदल गया. इसके बाद आंधी के साथ बारिश होने लगी. मनिया क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव ओलावृष्टि की चपेट में आ गए, जिससे गेहूं, सरसों, आलू समेत सब्जियों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.