राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों और आलू की फसलों को भारी नुकसान, एक दर्जन गांव प्रभावित - Hailstorm in Dholpur - HAILSTORM IN DHOLPUR

Hailstorm in Dholpur, धौलपुर में शुक्रवार को बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि होने से फसलों को खासा नुकसान हुआ है. साथ ही मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी राजस्थान में मौसम का मिजाज आगे और बिगड़ सकता है.

Hailstorm in Dholpur
Hailstorm in Dholpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 10:51 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 7:47 AM IST

धौलपुर में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

धौलपुर. जिले में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम करवट बदला, जिसके बाद तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. वहीं, जिले के मनिया क्षेत्र में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि की वजह से फसलों को खासा नुकसान हुआ है. क्षेत्र में गेहूं, सरसों और आलू की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है.

किसानों ने बताया कि यहां होली के बाद से ही मौसम का मिजाज बदल रहा था. तेज धूप के साथ बादलों की लुका छुपी देखी जा रही थी. इसी बीच शुक्रवार शाम को अचानक मौसम बदल गया. इसके बाद आंधी के साथ बारिश होने लगी. मनिया क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव ओलावृष्टि की चपेट में आ गए, जिससे गेहूं, सरसों, आलू समेत सब्जियों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.

इसे भी पढ़ें -बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर हुआ कम

ऐसे में इस बेमौसम बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. क्षेत्र के किसानों ने बताया कि वर्तमान में गेहूं, सरसों और आलू की लावणी चल रही है. हालांकि, सरसों और आलू की खुदाई और कटाई ज्यादातर इलाकों में हो चुकी है, लेकिन गेंहू की फसल अभी खेतों में खड़ी है. ओलावृष्टि से गेहूं की फसल अधिक प्रभावित हुई है. मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी राजस्थान में मौसम का मिजाज आगे और बिगड़ सकता है. साथ ही तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.

Last Updated : Mar 30, 2024, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details