पटना: गर्मी के तपिश बढ़ते ही पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटना तेज हो गई है. रोजाना कहीं ना कहीं से आग लगने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला राजधानी पटना के दानापुर से सामने आ रही है. जहां गेंहू की फसल में देर रात भीषण आग लग गई.
सात बीघा खेत में लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर दियारा के हेतनपुर पंचायत के माधोपुर बाधार में सात बीघा खेत में लगे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. आगलगी में भगत राय और मिंटू राय के खेत में आग लगाने से सात बिगहा गेहूं का फसल जलाकर राख हो गया है.
स्थानीय लोगों ने खुद से पाया काबू: वहीं, सूचना के काफी देर बाद अकिलपुर थाने से छोटा दमकल गाड़ी पहुंची. जबकि स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद खुद से आग पर काबू पाया लिया गया था. इस घटना से आसपास के किसानों में भय का माहौल बना हुआ है. लोग अब रात में भी फसल की रखवाली कर रहे है. साथ ही फसल की कटाई करना शुरू कर चुके है.